Famous TV actress Mohina Kumari Singh is enjoying every moment of motherhood with her first child these days. Last month, Mohena gave birth to husband Suyash Rawat's son. Although Mohina is not very active on social media after becoming a mother, but whenever any of her post comes on social media, it becomes viral like a storm. Recently, the actress made a special post for her sister-in-law, in which she also revealed her son's name. Seeing this post of Mohena, it became viral on the internet and a lot of comments from fans are also coming. Watch The Video and Know Mohena Kumari Singh Son Name Revealed.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों अपने पहले बच्चे संग मातृत्व के हर पल का आनंद ले रही हैं। पिछले महीने मोहिना ने पति सुयश रावत के बेटे को जन्म दिया था। हालांकि, मां बनने के बाद मोहिना सोशल मीडिया पर खासी तो एक्टिव नहीं रहती, लेकिन जब भी उनका कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर आता है तो वो तुफान की तरह वायरल हो जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी भाभी के लिए एक खास पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रिवील किया। मोहिना का ये पोस्ट देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया और फैंस के खूब कमेंट भी आ रहे हैं। वीडियो में जानें टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह के बेटे का नाम ।
#MohenaKumariSinghSonNameReveal